पटाखा खरीदने गए बच्चे का मिला शव, एक दिन पहले हुआ था अपहरण

The body of a child who went to buy firecrackers was found abducted a day ago
पटाखा खरीदने गए बच्चे का मिला शव, एक दिन पहले हुआ था अपहरण
मैसूर पटाखा खरीदने गए बच्चे का मिला शव, एक दिन पहले हुआ था अपहरण
हाईलाइट
  • हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मैसूर । कर्नाटक के हनगोड में एक व्यापारी के 9 साल के अपहृत बेटे का शव मिलने के बाद दीवाली का जश्न मातम में बदल गया। कार्तिक का 3 नवंबर को अपहरण कर लिया गया और एक दिन बाद उसका शव बरामद किया गया था। इस सिलसिले में जहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वहीं चार अन्य अभी भी फरार हैं।

कार्तिक चौथी कक्षा का छात्र है। वह पटाखा खरीदने के लिए घर से निकला था लेकिन उसके बाद वो घर नहीं लौटा। उसके पिता नागराज को आरोपी का फोन आया और उसने फिरौती के रूप में 4 लाख रुपये की मांग की। आरोपी ने उसे पुलिस के पास न जाने के लिए भी कहा। हालांकि नागराज ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने लड़के की हत्या करने की बात कबूल की। उन्होंने वह स्थान भी दिखाया जहां शव फेंका गया था। पुलिस को अंदेशा है कि फिरौती की कॉल करने के बाद पहचान न होने की चिंता में अपहरणकर्ताओं ने लड़के की हत्या कर दी और छिप गए। आसपास के ग्रामीणों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   5 Nov 2021 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story