वर्चुअली तौर पर कोर्ट के सामने पेश हो सकता है हाथरस पीड़िता का परिवार

The family of Hathras victim can appear before the court virtually
वर्चुअली तौर पर कोर्ट के सामने पेश हो सकता है हाथरस पीड़िता का परिवार
वर्चुअली तौर पर कोर्ट के सामने पेश हो सकता है हाथरस पीड़िता का परिवार
हाईलाइट
  • वर्चुअली तौर पर कोर्ट के सामने पेश हो सकता है हाथरस पीड़िता का परिवार

लखनऊ, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। हाथरस पीड़िता के परिवार के सदस्य सोमवार को हाईकोर्ट के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हो सकते हैं।

सोमवार की सुबह कोर्ट के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि इस संदर्भ में अंतिम निर्णय न्यायाधीशों द्वारा इसी दिन लिया जाएगा।

अधिकारी ने कहा, कोविड-19 महामारी के चलते कोर्ट व्यक्तिगत रूप से लोगों की मौजूदगी में सुनवाई नहीं कर रहा है, लेकिन इस मामले में कुछ अलग किया जा सकता है। न्यायमूर्ति पंकज मिथल और न्यायमूर्ति राजन रॉय की खंडपीठ के समक्ष दोपहर के 2.15 बजे मामले की सुनवाई शुरू होगी।

कड़ी सुरक्षा के बीच परिवार के पांच सदस्य सोमवार सुबह लखनऊ के लिए हाथरस से रवाना हुए। पहले रविवार रात को ही उनका सफर किया जाना था, लेकिन सुरक्षा के कारणों को ध्यान में रखते हुए परिवार ने रात में सफर करने से इंकार कर दिया।

सफर के दौरान पीड़िता के परिवार के साथ कई सुरक्षा कर्मी, अधिकारी और मीडिया कर्मी थे। इस पूरे काफिले के साथ परिवार ने अपना सफर शुरू किया।

सुनवाई का समय दोपहर 2.15 बजे निर्धारित किया गया है।

एएसएन/वीएवी

Created On :   12 Oct 2020 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story