वर्दी पहनकर धौंस जमाता था जालसाज - सेना में नौकरी दिलाने का मामला , कम्प्यूटर सेंटर पर छापा 

The fraudster used to wear bullets in uniform - the matter of getting a job in the army, raided the center
वर्दी पहनकर धौंस जमाता था जालसाज - सेना में नौकरी दिलाने का मामला , कम्प्यूटर सेंटर पर छापा 
वर्दी पहनकर धौंस जमाता था जालसाज - सेना में नौकरी दिलाने का मामला , कम्प्यूटर सेंटर पर छापा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर  । सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर पकड़े गए केंट बोर्ड के बर्खास्त जालसाज कर्मी से पूछताछ के बाद पुलिस ने घमापुर थाना क्षेत्र स्थित एक कम्प्यूटर सेंटर पर छापामारी की। कार्रवाई के दौरान सेंटर संचालक ने पुलिस को बताया कि उक्त आरोपी केंट बोर्ड की वर्दी पहनकर उसके सेंटर पर आता था और धौंस दिखाकर ऑनलाइन फर्जी नियुक्ति पत्र बनवाकर बेरोजगारों को थमाकर उनसे पैसे ऐंठता था।इस संबंध में टीआई विजय तिवारी ने बताया कि मिलिट्री इंटेलीजेंस द्वारा पकड़े गए जालसाज राजबंधु गोंड के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ किए जाने पर उसने बताया कि वह घमापुर स्थित एक कम्प्यूटर सेंटर से फर्जी नियुक्ति पत्र निकलवाता था। संचालक के पूछने पर वह अधिकारियों की धौंस दिखाता था और प्रति नियुक्ति पत्र का प्रिंट निकलवाने के 20 रुपए शुल्क देता था। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने घमापुर क्षेत्र स्थित सौरभ कम्प्यूटर सेंटर पर छापा मारकर कम्प्यूटर व कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं। 
सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी
सिहोरा थानांतर्गत कटरा मुहल्ला के एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर यहाँ रखा सामान चोरी कर लिया। थाना पहुँचे रविकांत मिश्रा उम्र 35 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीते 11 फरवरी को घर में ताला लगाकर सपरिवार ग्राम डूंडी चला गया था। शुक्रवार की सुबह जब वह लौटा तो  दरवाजे का ताला टूटा था और सोने का हार, एक जोड़ी झुमकी, 2 मंगलसूत्र, 1 चेन, चाँदी की 4 जोड़ी पायल, एक करधन तथा कुछ रुपए गायब थे। इस तरह उसके घर पर 90 हजार रुपए की चोरी हुई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने जाँच प्रारंभ कर दी है। इसी प्रकार शहपुरा थाने में प्रदीप जैन उम्र 58 वर्ष ने बताया कि उसकी झंडा चौक में किराना दुकान है और बीती रात 2 ताले एवं दुकान का पल्ला तोड़कर चिल्लर, सिगरेट का बंडल, गुटखा व सुपारी की बोरी मिलाकर लगभग 21 हजार 500 रुपए की सामग्री चोरी हो गई है। 
 

Created On :   13 Feb 2021 10:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story