सरेआम दिल दहला देने वाली घटना, बीच सड़क पर पति ने पत्नी और बेटी को गोली मारी, फिर की आत्महत्या, गोलियों से दहला मोहल्ला
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। घटना पटना के अनीसाबाद क्षेत्र में पुलिस कॉलोनी की बताई जा रही है। जहां राजीव नाम के एक युवक ने बीच सड़क पर पत्नी और बेटी को मारी गोली और फिर खुद को भी गोली मार कर खुदकुशी कर ली। इस वारदात में हर किसी को दहला कर रख दिया है। राजीव ने कुछ ही सेकंड में पत्नी और बेटी को गोली से भून दिया। आस-पड़ोस के लोग कुछ समझ पाते तब तक उस शख्स ने खुद को भी गोली मार ली। इस घटना से आस-पास के लोगो में हड़कंप मच गया है। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके के लोग भी हैरान है। इलाके में जब एक के बाद एक तीन बार गोलियों की आवाज आई तो लोग सहम गए थे। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक ने किस तरह से वारदात को अंजाम दिया।
Live Murder and Suicide in Patna.. a man shot himself after shooting his daughter and wife on the road.#PatnaNews #LIVEMURDER #PATNAMURDER pic.twitter.com/sbYwBlxUvz
— Sujit Gupta (@sujitnewslive) April 28, 2022
स्थानीय लोगों से पता चला है कि यह परिवार एक पूर्व आईजी के घर में किराए पर रहता था। जानकारी के अनुसार, राजीव की पहली पत्नी की मौत हो गई थी। और जिसके बाद राजीव ने अपनी साली शशि प्रभा से शादी की थी। राजीव की दूसरी पत्नी ने भी कुछ समय पहले तलाक दे दिया था। आप को बता दें अपनी बेटी के साथ भी राजीव के अच्छे रिश्ते नहीं थे। बेटी अपने पिता के साथ नहीं रहना चाहती थी।
यह वारदात गुरुवार दोपहर की है, पटना के एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो के मुताबिक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
Created On :   28 April 2022 6:28 PM IST