आगरा में शराब के सेवन से तीन की मौत, एक की हालत गंभीर
By - Bhaskar Hindi |24 Aug 2021 2:06 PM IST
Death आगरा में शराब के सेवन से तीन की मौत, एक की हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क, आगरा। आगरा के डौकी थाने के पास एक गांव में मंगलवार तड़के शराब के सेवन से तीन लोगों की मौत हो गई। फतेहाबाद एसडीएम के अनुसार गंभीर हालत में एक व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम कौलारा कलां के तीन लोगों की एक स्थानीय दुकान से शराब पीने से मौत हो गयी। इसकी जांच चल रही है।
दो ठेकों के सैंपल लेकर उन्हें सील कर दिया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम से सच्चाई सामने आएगी। तीन मृतकों में से एक की उम्र लगभग 50 वर्ष है और अन्य दो की उम्र 30 वर्ष के आसपास है।
आईएएनएस
Created On :   24 Aug 2021 11:00 AM IST
Next Story