भोपाल में सूदखोरों से परेशान होकर जहर खाने वाले पूरे परिवार ने दम तोड़ा

Troubled by usurers in Bhopal, the entire family who consumed poison died
भोपाल में सूदखोरों से परेशान होकर जहर खाने वाले पूरे परिवार ने दम तोड़ा
आत्महत्या भोपाल में सूदखोरों से परेशान होकर जहर खाने वाले पूरे परिवार ने दम तोड़ा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सूदखोरो की प्रताड़ना से तंग हेाकर जहर खाने वाले परिवार के पांचवें सदस्य की भी सोमवार को मौत हो गई। इस तरह एक पूरा परिवार ही खत्म हो गया। ज्ञात हो कि पिपलानी थाना क्षेत्र के आनंद नगर में रहने वाला संजीव जोशी कार मैकेनिक था और उसकी पत्नी अर्चना जोशी किराना दुकान चलाती थी।

गुरुवार की रात को संजीव,उसकी पत्नी अर्चना और मां नंदिनी के अलावा दो बेटियों ने जहर खा लिया था। गंभीर हालत में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अर्चना के अलावा परिवार के चार सदस्यों की एक-एक कर रविवार तक मौत हो चुकी थी। सोमवार को परिवार के आखिरी सदस्य अर्चना की भी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हेा गई।

जोशी परिवार के जहर खाने की वजह का खुलासा उनकी ओर से लिखे गए सुसाइड नोट से हुआ था, जिसमें बताया गया था कि वह बबली गैंग की प्रताड़ना के चलते यह कदम उठा रहे है क्योंकि उन्होने इस गैंग से कर्ज लिया और रकम चुकाने के बाद भ्ीा वे बड़े कर्जदार बने हुए है। यह सूदखोर उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे है।

पुालिस ने इस मामले में चार महिलाओं केा गिरफ्तार किया है और उन्हे जेल भेजा जा चुका है। वहीं सरकार ने भी सूदखोरो के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।

आईएएनएस

Created On :   29 Nov 2021 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story