रीवा में कंटेनर को ट्रक ने टक्कर मारी, तीन की मौत
डिजिटल डेस्क, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है ,वही दो लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुहागी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह लगभग तीन बजे यह हादसा हुआ। नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर एक कंटेनर खराब हो गया, जिसे मैकेनिक सुधारने में लगे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर टक्कर मार दी, जिसके चलते कंटेनर सुधारने के काम में लगे तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
सुहागी थाने के प्रभारी वीसी विश्वास ने बताया है कि इस हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनमें एक कंटेनर का ड्राइवर और दो मैकेनिक है, सभी की शिनाख्त हो गई है और मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए है, जबकि घायल दोनों ट्रक में सवार लोग हैं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
आईएएनएस
Created On :   11 March 2022 11:31 AM IST