पुराने सिक्कों से भरा घड़ा लेकर ट्रक चालक फरार
डिजिटल डेस्क, कन्नौज। कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में हो रहे खुदाई कार्य के दौरान घड़े में रखे प्राचीन सिक्के मिले हैं। खुदाई का काम कर रहा ट्रक चालक कथित तौर पर प्राचीन सिक्कों से भरा घड़ा लेकर भाग गया। जानकारी के मुताबिक, सड़क चौड़ी करने का काम चल रहा था, तभी बुलडोजर ने घड़े में टक्कर मार दी।
सूत्रों ने कहा, भागते समय, घड़े से गिरे कुछ सिक्के ग्रामीणों द्वारा इक्ठ्ठे किए गए थे। जैसे ही यह खबर इलाके में फैली, लोग साइट पर जमा हो गए और खुदाई स्थल पर सिक्कों की तलाश शुरू कर दी। बाद में पुरातत्व विभाग को सूचना दी गई और जिला व पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी।
पुलिस अब बुलडोजर और ट्रक चालकों की तलाश कर रही है और ग्रामीणों के पास से मिले सिक्के भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने छापेमारी की और ग्रामीणों से सिक्के बरामद करने में कामयाबी हासिल की, लेकिन ट्रक चालकों के ठिकाने का पता नहीं चल सका।
छिबरामऊ के अनुमंडल दंडाधिकारी देवेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में जांच की जा रही है। हमने एक तहसीलदार समेत राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेजी है। इस बीच तहसीलदार अभिमन्यु कुमार ने कहा कि पुरातत्व विभाग द्वारा जांच की जाएगी।
आईएएनएस
Created On :   25 Aug 2021 1:01 PM IST