जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में ट्रक चालक की झुलसने से मौत

Truck driver dies of burns in Jammu and Kashmirs Anantnag
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में ट्रक चालक की झुलसने से मौत
हादसा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में ट्रक चालक की झुलसने से मौत

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को एक ट्रक चालक के ट्रक पर हाई वोल्टेज का बिजली का तार गिरने से चालक की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि अनंतनाग जिले के काजीगुंड इलाके में 7 और 8 मार्च की रात के दौरान ट्रक पर हाई वोल्टेज बिजली का तार गिर गया।

इस मौके पर पहुंचे दमकल व आपात सेवा कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि, वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया और चालक मृत पाया गया। पुलिस ने कहा, हमने अभी तक ट्रक चालक की पहचान नहीं की है। उसकी पहचान होने के बाद हम उसके परिवार को सूचित करेंगे।

आईएएनएस

Created On :   8 March 2022 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story