सोने की तस्करी के आरोप में लखनऊ एयरपोर्ट पर दो गिरफ्तार

Two arrested at Lucknow airport for smuggling gold
सोने की तस्करी के आरोप में लखनऊ एयरपोर्ट पर दो गिरफ्तार
तस्करी सोने की तस्करी के आरोप में लखनऊ एयरपोर्ट पर दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने बुधवार को एयर इंडिया के एक बस ड्राइवर समेत दो लोगों को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। इनके पास से 3,149.280 ग्राम सोना मिला। जिनकी कीमत 1,68,48,648 रुपये बतायी जा रही है। सीमा शुल्क के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आरोपी मस्कट से तड़के करीब तीन बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने आरोपियों को दबोच लिया।

सामान की चेकिंग करने पर लाल और काले टेप के साथ लिपटे 27 सोने के बिस्किट मिले। जिनका वजन 3,149.280 ग्राम था और कीमत 1,68,48,648 रुपये थी। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के आधार पर एयर इंडिया के एक बस चालक को भी पकड़ा गया है। चालक आरोपी से सोना लेकर हवाई अड्डे के बाहर तस्करी करता था।

अधिकारियों ने यात्री और बस चालक को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया और बरामद सोना सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया। दोनों आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (आर्थिक अपराध) के समक्ष पेश किया जाएगा। वहीं मामले में जांच जारी है।

आईएएनएस

Created On :   13 April 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story