दिल्ली में भारी मात्रा में पटाखे ले जाने के आरोप में दो गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हापुड़ से राष्ट्रीय राजधानी में 591.95 किलोग्राम पटाखे ले जाने के आरोप में दिल्ली के सदर बाजार इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस साल सितंबर में, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने 1 जनवरी, 2022 तक राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर बैन लगा दिया था।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के रहने वाले आरोपी फैज (19) और बिल्लू (21) को पुलिस गश्ती दल ने बुधवार को सदर बाजार इलाके से पटाखों को ले जाते समय दबोच लिया।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा, पूछताछ करने पर आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे घर का सामान ले जा रहे थे। हालांकि, जब उनके व्यवहार पर शक हुआ, तो वाहन की जांच की गई और गाड़ी पटाखों से लदी पाई गई।
शुरूआती जांच के दौरान फैज ने खुलासा किया कि वह पटाखों को सदर बाजार इलाके में खुदरा विक्रेताओं को बेचने के लिए लाया था। पुलिस अधिकारियों ने कहा, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
आईएएनएस
Created On :   28 Oct 2021 4:00 PM IST