तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

Two bikes collide in Bijnor, three killed, one critical
तीन की मौत, एक की हालत गंभीर
बिजनौर में दो बाइकों की भिड़ंत तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क,  बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में थाना क्षेत्र धामपुर की नींदडू चौकी क्षेत्र के गांव सरकथल साहनी में गुरुवार रात दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जब कि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। गुरुवार रात करीब 8 बजे धामपुर की ओर से बुलेट बाइक पर सवार तीन युवक नूरपुर की ओर जा रहे थे। जबकि नींदडू के गांव सरकथल साहनी के पास पैशन प्रो बाइक पर एक अन्य व्यक्ति आ रहा था।

इसी दौरान दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरो की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलो चिंताजनक हालत मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धामपुर लाया गया। जहां चिकित्सको ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया।

उनमें से एक की युवक हालत चिंताजनक देखते हुए जिला अस्पताल बिजनौर रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान बुलेट सवार 23 साल सौरभ पुत्र जयसिंह निवासी गांव इलाहबास थाना नहटौर, 30 साल सोमपाल निवासी हरेवली थाना शेरकोट और पैशन प्रो सवार 40 साल इंतजार पुत्र यामीन निवासी निन्दरू थाना धामपुर के रूप में हुई है।

जबकि बुलेट पर सवार चौथा युवक 21 साल शिवम पुत्र राजू कश्यप निवासी गांव इलाहाबास थाना नहटौर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धामपुर से जिला अस्पताल रेफर किया गया। धामपुर थाना प्रभारी क्राइम प्रवीण पाठक ने बताया कि बुलेट सवार तीनों युवक अपने गाव से किसी काम से नूरपुर जा रहे थे।

आईएएनएस

Created On :   14 Jan 2022 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story