बोकारो में दुकान का दरवाजा तोड़कर दो भाइयों की हत्या

two brothers murdered by breaking the door of shop in bokaro
बोकारो में दुकान का दरवाजा तोड़कर दो भाइयों की हत्या
घटना बोकारो में दुकान का दरवाजा तोड़कर दो भाइयों की हत्या

डिजिटल डेस्क, रांची। बोकारो में किराना दुकान चलानेवाले दो भाइयों की अपराधियों ने हत्या कर दी। घटना की जानकारी बुधवार सुबह इलाके में फैली, जब लोगों ने दुकान का दरवाजा टूटा हुआ पाया। वारदात बोकारो सिटी से सटे चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजोलिया की है।बताया जा रहा है कि राशन दुकान चलाने वाले दो भाई अरुण और फटीक मंगलवार की रात दुकान में ही सोये थे।

बताया जाता है कि अपराधी दुकान का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी। सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गयी। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी।

चास मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की वजह क्या है और इसके पीछे कौन लोग हैं, इस बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस मान रही है कि किसी ने रंजिश में दोनों भाइयों की हत्या की है। पुलिस इस बाबत आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

आईएएनएस

Created On :   5 Jan 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story