गुजरात से तस्करी कर लाई गई दो लड़कियों को दिल्ली में छुड़ाया

Two girls smuggled from Gujarat rescued in Delhi
गुजरात से तस्करी कर लाई गई दो लड़कियों को दिल्ली में छुड़ाया
धारा 363 और 366 गुजरात से तस्करी कर लाई गई दो लड़कियों को दिल्ली में छुड़ाया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात से तस्करी कर लाए गए एक नाबालिग समेत दो लड़कियों को सुरक्षित बचा लिया गया है और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी। आरोपी की पहचान राजस्थान निवासी श्याम बीर गूजर के रूप में हुई है।

अधिकारी के अनुसार, द्वारका के अवैध विदेशियों और नारकोटिक्स (सीएआईएफएएन) के खिलाफ सेल को अहमदाबाद पुलिस से सूचना मिली थी कि दो युवा लड़कियों/पीड़ितों और एक पुरुष आरोपी का राष्ट्रीय राजधानी के इलाके में कहीं ठिकाना है।

अहमदाबाद के वटवा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 363 और 366 के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। इसके बाद, दिल्ली पुलिस ने एक टीम गठित कर छापेमारी की और दोनों पीड़ितों को द्वारका के डाबरी इलाके से छुड़ाया।

मानव तस्करी में लिप्त पाए गए बीर गूजर को मौके पर पकड़ लिया गया। बाद में आरोपी और छुड़ाई गई लड़कियों को अहमदाबाद पुलिस को सौंप दिया गया। अधिकारी ने कहा, मामले में आगे की जांच अभी जारी है।

आईएएनएस

Created On :   4 Feb 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story