उड़ीसा से आ रही गाँजे की खेप -नाबालिग समेत दो लोग गिरफ्तार

Two people, including minors, consignment of marijuana coming from Orissa
उड़ीसा से आ रही गाँजे की खेप -नाबालिग समेत दो लोग गिरफ्तार
उड़ीसा से आ रही गाँजे की खेप -नाबालिग समेत दो लोग गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । चरगवाँ में गाँजे की तस्करी करने वाले एक नाबालिग समेत दो लोगों को पुलिस ने  गिरफ्तार कर उनसे दो किलो दो सौ ग्राम गाँजा बरामद किया है। गाँजा तस्करों को नुनपुर नहर के पास पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों में राधेश्याम लोधी एवं दूसरा 17 साल का किशोर है। थाना प्रभारी रीतेश पांडे के अनुसार यह गाँजा बरगी के जंगल में किसी से लेना बताया गया। यह गाँजा उड़ीसा से मँगाया जाना बताया गया है। आरोपियों के पास से एक बिना नम्बर की नई बाइक भी बरामद की गई है। आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि और कौन-कौन लोग नारकोटिक्स के धंधे में लगे हुए हैं। 
चालान से बचने लगाई फैशनेबल नंबर प्लेट -ट्रैफिक पुलिस चौराहों पर घेरकर करेगी कार्रवाईशहर में एक बार फिर फैशनेबल नंबर प्लेट लगे वाहनों की भरमार है। खासकर दोपहिया वाहन चालक चालान से बचने के लिए वाहन की नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करते हैं। ट्रैफिक पुलिस एक बार फिर ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने जा रही है। चौराहों पर घेरकर ऐसे चालकों की धरपकड़ होगी।   कोरोना महामारी के कारण लोगों के घर चालान भेजने की प्रक्रिया अचानक से थम गई थी जिसका फायदा उठाकर चालक खासकर युवा वर्ग एक बार फिर मनमानी नंबर प्लेट लगाने लगे हैं। इन नंबर प्लेटों पर अंकित नंबर तरीके से समझ भी नहीं आते हैं। आईटीएमएस का खुफिया कैमरा भी आसानी से ऐसे वाहनों को कैप्चर नहीं कर पाता है। ऐसे ही वाहनों में सवार होकर चालक सड़कों पर चेन स्नेचिंग, महिलाओं के पर्स छीनने जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। जिन पर एक बार फिर सख्ती का डंडा ट्रैफिक पुलिस घुमाने जा रही है।  

Created On :   11 July 2020 8:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story