भोपाल में सीवेज मैनहोल में दो व्यक्तियों की दम घुटने से मौत
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल नगर निगम (बीएमसी) में काम करने वाली एक निजी फर्म के दो कर्मचारियों की शहर के एक सीवेज मैनहोल में कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह घटना सोमवार को भोपाल के लौखेड़ी इलाके में हुई, जो बीएमसी (भोपाल नगर निगम) के अंतर्गत आता है। ये हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों एक सीवेज लाइन के मैनहोल की गहराई नाप रहे थे।
पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के रहने वाले एक इंजीनियर दीपक कुमार सिंह (28) और मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के उनके सहायक भरत सिंह (22) मैनहोल की गहराई नापने के लिए सीवेज में उतरे थे।
वे गुजरात स्थित एक फर्म - अंकिता कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुड़े थे, जिन्हें 2018 में बीएमसी से सीवेज लाइन बिछाने का ठेका मिला था। घटना का पता तब चला, जब एक राहगीर ने मैनहोल के अंदर एक व्यक्ति को बिना किसी हलचल के देखा और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद, बीएमसी के कर्मचारियों के साथ एक पुलिस दल वहां पहुंची और उस व्यक्ति को 20 फीट की गहराई से बाहर निकाला, जिसकी पहचान बाद में दीपक के रूप में हुई।
इसके बाद उन्होंने दो और चप्पलों को पास में देखकर मैनहोल की तलाशी ली और अंदर एक अन्य व्यक्ति मृत पाया। कथित तौर पर, मौके पर कोई सुरक्षा उपकरण नहीं मिला। शहरी विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री ने एमबीसी से मंगलवार तक रिपोर्ट देने को कहा है।
बीएमसी के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा, बीएमसी ने मामले की जांच के लिए दो अलग-अलग टीमों का गठन किया है और अंतिम जांच रिपोर्ट आज (मंगलवार) शाम तक तैयार होने की संभावना है।
आईएएनएस
Created On :   14 Dec 2021 2:30 PM IST