रामगढ़ में अनियंत्रित ट्रेलर ने बस में मारी टक्कर, तीन की मौत, 20 घायल

Uncontrolled trailer collided with bus in Ramgarh, three killed, 20 injured
रामगढ़ में अनियंत्रित ट्रेलर ने बस में मारी टक्कर, तीन की मौत, 20 घायल
रांची रामगढ़ में अनियंत्रित ट्रेलर ने बस में मारी टक्कर, तीन की मौत, 20 घायल

डिजिटल डेस्क, रांची। रांची-पटना रोड पर रामगढ़ जिले की चुटुपालू घाटी में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में यात्री बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 20 लोग घायल हो गए।

बताया गया कि बस बिहार के बख्तियारपुर से रांची आ रही थी। इसी दौरान दूसरे लेन पर रांची से आ रहे ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया, जिससे ट्रेलर अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ट्रेलर ने डिवाइडर तोड़कर दूसरे लेन से रांची जा रही बस को टक्कर मार दी।

बस और ट्रेलर दोनों गाड़ियां पलट गईं। कई लोग गाड़ियों के नीचे दब गए।

स्थानीय लोगों और पुलिस की टीम ने सबको बाहर निकाला। तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। इनमें एक पुलिसकर्मी भी है, जो बस पर यात्रा कर रहा था।

सड़क दुर्घटना की वजह से रांची-रामगढ़ का एक लेन घंटों तक जाम रहा। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   25 April 2023 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story