उप्र: दुष्कर्म के आरोपी से 10 साल की लड़की की कराई गई थी शादी, अब तलाक
डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरनगर, 23 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दस साल की लड़की की शादी कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले शख्स से कराई गई थी और अब उसने लड़की को तीन तलाक दे दिया।पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी। यह घटना उस वक्त सामने आई जब चाइल्ड केयर हेल्पलाइन की एक टीम की मुलाकात इस महीने की शुरूआत में बुढाना थाना क्षेत्र के एक गांव में काउंसलिंग के सिलसिले में लड़की से हुई।
हेल्पलाइन की प्रभारी पूनम शर्मा के मुताबिक, पीड़िता का कहना है कि उसके साथ दुष्कर्म होने की घटना के बाद उसकी शादी 16 फरवरी को अपनी बहन के देवर से करा दी गई।चाइल्ड केयर हेल्पलाइन ने मामले की सूचना पुलिस को दी।शामली जिले के रहने वाले आरोपी ने 4 अगस्त के दिन लड़की को उसके माता-पिता के घर छोड़ दिया जिसके बाद परिवार ने हेल्पलाइन पर संपर्क किया।बुढाना के एसएचओ के.पी. सिंह ने कहा है कि उन्होंने आरोपों की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया है।इस बीच, सूत्रों ने बताया कि नाबालिग के परिवार ने उसकी बहन की जिद पर लड़की की शादी कराई थी।
Created On :   23 Aug 2020 11:00 AM IST