एक शख्स ने अपने बेटे की हत्या की, गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें बाहरी इलाके बंथरा में एक व्यक्ति की अपने बेटे से तीखी बहस हो गई और उसने अपने बेटे को ईट से कथित रूप से पीट-पीट कर मार डाला। यह घटना गुरुवार शाम की है और पिता काली सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी कृष्ण कुमार सिंह उर्फ काली सिंह के खिलाफ 25 वर्षीय शुभम की पत्नी अनामिका सिंह ने मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभम ने 5 साल पहले अपने पिता की मर्जी के खिलाफ अनामिका से शादी की थी, जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर मारपीट होती रहती थी।
अनामिका ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार को अपने माता-पिता के घर जा रही थी, तभी शुभम का अपने पिता से झगड़ा हो गया।उसने आगे कहा, मेरे ससुर हमारी शादी से खुश नहीं थे और वह हमारे साथ झगड़ा करते थे और नशे में हमें गालियां देते थे। उनका मानना था कि हमारी शादी से समाज में उनकी प्रतिष्ठा कम हुई है।
उसने कहा, यह रोज का झगड़ा बन गया था और मैं अपने माता-पिता के घर चली गई। अगले दिन, मुझे एक शुभचिंतक का फोन आया, जिसने मुझे बताया कि शुभम अपने घर में खून से लथपथ पड़ा था। मैं अपने ससुराल वालों के घर में पहुंची और वहां शुभम को मृत मिला।
उसके पास में खून से सनी ईट पड़ी मिली। कृष्णा नगर के एसीपी पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि काली को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।
आईएएनएस
Created On :   11 Feb 2022 11:30 AM IST