रेलवे ट्रैक के पास मिला ऑटो रिक्शा चालक का शव
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एसजीपीजीआई थाना क्षेत्र के उत्तरटिया-मनकनगर रेलवे ट्रैक से 24 साल के ऑटो रिक्शा चालक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान अर्पित तिवारी उर्फ धीरू के रूप में हुई है, जो सीतापुर का रहने वाला था और एसजीपीजीआई क्षेत्र के सेनानी विहार कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था।
पुलिस ने बताया कि शाम करीब पांच बजे रविवार को स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति का शव देखा और इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी।
एसजीपीजीआई के थानाध्यक्ष (एसएचओ) धर्मपाल सिंह ने कहा कि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने कहा, यह संभव है कि अर्पित ने आत्महत्या की हो। जांच अभी भी चल रही है। मृतक के पिता प्रमोद तिवारी ने बताया कि अर्पित की शादी एक साल पहले हुई थी और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। साथी ऑटो-रिक्शा चालकों ने बताया कि मृतक काफी तनाव में रहता था।
आईएएनएस
Created On :   31 Jan 2022 10:30 AM IST