करंट की चपेट में आने से भाई-बहन की मौत
डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्थित अपने घर की छत पर नाली के पाइप की सफाई करने के दौरान 20 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। सफाई के दौरान वह लोहे की रॉड को पकड़े हुए था कि तभी गलती से एक ओवरहेड हाई-टेंशन केबल को छू लेने से उसे करंट लग गया।
उसे बचाने की कोशिश में प्रदीप सिंह की 18 वर्षीय बहन पिंकी भी करंट की चपेट में आ गई। यह घटना शनिवार शाम गुज्जरहेड़ी गांव की है।पीड़ितों के पिता सोमपाल सिंह ने आरोप लगाया कि बच्चों की मौत के बाद उन्होंने बिजली विभाग को फोन करने की कोशिश की लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।
बिजली बंद होने तक किसी ने शव को छूने की हिम्मत नहीं की। हम आवासीय क्षेत्र से ओवरहेड हाई-टेंशन केबल हटाने के लिए बिजली विभाग से बार-बार शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मौत की खबर फैलते ही स्थानीय लोग और कृषि संगठन भारतीय किसान संगठन के सदस्य मौके पर जमा हो गए और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
बिजली विभाग के एक इंजीनियर धर्मवीर सैनी ने कहा, मृतकों के परिवार वालों को पीड़ितों के लिए 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हाईटेंशन केबल को हटाने की समय सीमा तय कर दी गई है। तितावी थाने के थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने कहा कि हालांकि अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, जांच जारी है।
आईएएनएस
Created On :   13 Dec 2021 11:31 AM IST