भाजपा की जीत पर मिठाई बांटने वाले बाबर की हत्या पर बवाल, सीएम योगी ने दिए कार्रवाई के निर्देश, दो गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर मिठाई बांटने वाले मुस्लिम युवक की हत्या पर योगी ने सख्त रुख किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताने के साथ ही जांच के आदेश दिए हैं। वहीं अब तक इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
बता दें कि, उप्र के कुशीनगर जिले में रामकोला में भाजपा समर्थक बाबर अली की पिटाई के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। रविवार को जब शव गांव पहुंचा तो बाबर के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
ये भी पढ़ें:- नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में विधायक के बेटे समेत 5 पर मामला दर्ज
क्या है पूरा मामला
उप्र चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद 20 मार्च को कुशीनगर जिले में रामकोला थाना क्षेत्र के कठघरही गांव में भाजपा समर्थक बाबर अली ने मिठाई बांटी और जश्न मनाया। यह मिठाई क्षेत्रीय विधायक पीएन पठाक की जीत पर बांटी गई थी। जिसके बाद उसी के समुदाय के पड़ोसियों ने जमकर पिटाई की थी। पिटाई में गंभीर चोट के बाद बाबर को लखनऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान बाबर ने दम तोड़ दिया।
शनिवार की शाम उसका शव घर लाया गया। लेकिन परिवार जनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। रविवार सुबह परिजनों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शव को घर के दरवाजे पर रखकर हंगामा किया। उन्होंने एसडीएम को बुलाने की मांग की।
कार्रवाई का आश्वासन
करीब छह घंटे बाद क्षेत्रीय विधायक पीएन पाठक और एसडीएम कसया वरुण कुमार पांडेय उसके घर पहुंचे। क्षेत्रीय विधायक पीएन पाठक ने पीड़ित परिवार के बच्चों के पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाने का आश्वासन दिया। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर परिजनों ने शव का सुपुर्द ए खाक किया।
एसओ डीके सिंह के अनुसार, इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गईं है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
ये भी पढ़ें:- भोजनालय के बाहर विवाद के बाद युवक की गोली मारकर हत्या
सीएम ने दुख जताया
वहीं मुख्यमंत्री योगी ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने बाबर की हत्या पर शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
Created On :   28 March 2022 11:20 AM IST