पुलिस को ध्वनि प्रदूषण की 14 हजार शिकायतें मिलीं

UP: Police received 14,000 complaints of noise pollution
पुलिस को ध्वनि प्रदूषण की 14 हजार शिकायतें मिलीं
यूपी पुलिस को ध्वनि प्रदूषण की 14 हजार शिकायतें मिलीं

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की 112 आपातकालीन सेवा को इस साल ध्वनि प्रदूषण की 14,000 से ज्यादा शिकायतें मिली है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 36 प्रतिशत से ज्यादा ऐसी कॉलें 75 में से केवल 5 जिलों से की गई, जिनमें लखनऊ सबसे आगे (1,509), इसके बाद गौतम बुद्ध नगर (1,095), गाजियाबाद (997), वाराणसी (857) और प्रयागराज (852) रहे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कई जिलों में ज्यादातर शिकायतों का समाधान पुलिस प्रतिक्रिया वाहनों (पीआरवी) ने किया। अधिकांश शिकायतें डिस्कों जॉकी द्वारा शादियों में रात 10 बजे की समय सीमा के बाद तेज संगीत बजाने से संबंधित हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी 112) अशोक कुमार सिंह ने कहा कि हेल्पलाइन सेवा ध्वनि प्रदूषण पर जनता में जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चला रही है। 

सिंह ने कहा कि तय समय के बाद तेज संगीत या शोर के कारण परेशान होने वाले लोग मामले की रिपोर्ट 112 पर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शोर के खिलाफ की गई कॉलों की संख्या से संकेत मिलता है कि लोग खतरे के बारे में जागरूक हो रहे हैं।

आईएएनएस

Created On :   20 Dec 2021 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story