जेल से भागने की कोशिश में कैदी की हुई मौत

UP: Prisoner dies while trying to escape from jail
जेल से भागने की कोशिश में कैदी की हुई मौत
यूपी जेल से भागने की कोशिश में कैदी की हुई मौत

डिजिटल डेस्क, अलीगढ़। हत्या के आरोप में गिरफ्तार एक युवक की अलीगढ़ जिला जेल में कथित तौर पर मैनहोल से भागने की कोशिश में मौत हो गयी। मंगलवार को कैदी का शव मैनहोल से बरामद किया गया। हालांकि, जेल अधिकारियों ने उसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया और दावा किया कि उसने आत्महत्या कर ली होगी। 24 वर्षीय व्यक्ति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

उसकी मौत की जानकारी सीसीटीवी फुटेज से सामने आई, जब जेल अधिकारियों ने उसे कैदियों की गिनती के दौरान परिसर में नहीं पाया।वीडियो में वह मैनहोल के पास खड़ा नजर आ रहा था और कुछ सेकेंड बाद वह चुपचाप उसमें घुस गया। जेल अधिकारियों ने कहा कि मैनहोल में एक नाला है जो जेल की दीवारों के नीचे है और परिसर के बाहर खुलता है।

मैनहोल के ढक्कन को खुला छोड़ दिया गया था क्योंकि इसकी सफाई निर्धारित थी। 24 वर्षीय मोनू कुमार हाथरस का रहने वाला था और एक महिला की हत्या के आरोप में 13 नवंबर से अलीगढ़ जिला जेल में बंद था। जिला कारागार के जेलर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को उसकी सुनवाई होनी थी।

उन्होंने कहा कि गिनती के समय, वह लापता पाया गया था। जब हम उसे कहीं नहीं ढूंढ पाए, तो हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और उसे बैरक के पीछे मैनहोल में प्रवेश करते हुए पाया। उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही कैदी को मैनहोल से बाहर लाया गया, डॉक्टरों को बुलाया गया और उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी उनके परिवार को दे दी गई है।

आईएएनएस

Created On :   22 Dec 2021 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story