सड़क हादसे में महिला वकील की मौत, पिता घायल

UP: Woman lawyer killed in road accident, father injured
सड़क हादसे में महिला वकील की मौत, पिता घायल
यूपी सड़क हादसे में महिला वकील की मौत, पिता घायल

डिजिटल डेस्क, अलीगढ़। सड़क हादसे में एक 32 वर्षीय महिला वकील की मौत हो गई और उसके पिता, एक वकील भी घायल हो गए। दोनों दोपहिया वाहन पर सवार थे, अचानक उनकी गाड़ी को खैर बाईपास रोड पर एक सिलेंडर से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। मंगलवार शाम को जब यह हादसा हुआ तो पिता-पुत्री कोर्ट से घर लौट रहे थे।

मृतक की पहचान साधना गौर के रूप में हुई है और उसके पिता 65 वर्षीय तेजपाल शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंचल अधिकारी मोहसिन खान ने कहा कि पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला के चाचा सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रक उनकी भतीजी को करीब सौ मीटर तक घसीटकर सड़क पर ले गया। शर्मा ने आरोप लगाया कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी चालक को ले गए लेकिन पीड़ितों को कोई चिकित्सकीय सहायता सुनिश्चित नहीं की।

आईएएनएस

Created On :   22 Dec 2021 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story