दुष्कर्म का आरोप वापस लेने के बाद यूपी की महिला ने व्यक्ति से पुलिस हिरासत में की शादी

UP woman marries man in police custody after withdrawing rape charge
दुष्कर्म का आरोप वापस लेने के बाद यूपी की महिला ने व्यक्ति से पुलिस हिरासत में की शादी
निकाह दुष्कर्म का आरोप वापस लेने के बाद यूपी की महिला ने व्यक्ति से पुलिस हिरासत में की शादी

डिजिटल डेस्क, मेरठ। यूपी में एक महिला ने एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर उसे गिरफ्तार करवाया था, फिर एक दिन बाद वह अपने बयान से मुकर गई और थाने में आयोजित एक निकाह समारोह में उससे शादी कर ली। लिसारी गेट के थाना प्रभारी (एसएचओ) राम संजीवन ने संवाददाताओं को बताया कि महिला ने एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएचओ ने कहा, लेकिन जब हमने महिला से बात की और उससे पूछताछ की, तो उसने स्वीकार किया कि उसने परिवार के दबाव में आरोप लगाए थे क्योंकि आदमी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था। दोनों एक रिलेशनशिप में थे।

इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने दोनों परिवारों से बात की जिन्होंने जल्द से जल्द शादी करने का फैसला किया। एसएचओ ने कहा, परिवार बुधवार को एक मौलवी को थाने लाए, जहां एक वकील भी मौजूद था।

वहां निकाह समारोह किया गया और मेहमानों को जलपान भी परोसा गया। उन्होंने कहा कि मामला वापस लेने में उचित प्रक्रिया का पालन किया गया।

आईएएनएस

Created On :   10 Sept 2021 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story