पति से बहस होने पर पत्नी ने अपनी डेढ़ साल की बेटी को उतारा मौत के घाट

Wife killed her one and a half year old daughter after an argument with her husband
पति से बहस होने पर पत्नी ने अपनी डेढ़ साल की बेटी को उतारा मौत के घाट
घटना पति से बहस होने पर पत्नी ने अपनी डेढ़ साल की बेटी को उतारा मौत के घाट

डिजिटल डेस्क, बिजनौर। डेढ़ साल की बेटी की उसकी मां ने गुस्से में गला दबाकर हत्या कर दी। घटना बिजनौर जिले के औरंगपुर भिक्कू गांव की है। बिजनौर के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा, बच्ची के पिता अंकित सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि शनिवार को उनकी बेटी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि शक के आधार पर बच्ची की मां शिवानी रानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने कहा कि पति के साथ बहस के बाद गुस्से में आकर उसने गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी।

अंकित और शिवानी की तीन साल पहले शादी हुई थी। बेटी के जन्म के बाद दोनों अक्सर आपस में लड़ते रहते थे। पुलिस ने कहा कि आरोपी मां के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   28 Nov 2022 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story