गुड़गांव में महिला से बलात्कार, फिर मारा चाकू, एक गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम। गुरुग्राम से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां डीएलएफ फेज 3 इलाके के नाथूपुर में दो लोगों ने 23 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार किया और फिर उसपर चाकू से हमला किया। पुलिस ने इस सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे की तलाश की जा रही है। आरोपी की पहचान बिहार निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक वारदात सोमवार रात की है। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़िता के पति एक ऑटोरिक्शा चालक हैं। उन्होंने अपनी पुलिस शिकायत में कहा कि उसे अपनी पत्नी का फोन आया। फोन पर उसकी पत्नी ने बताया कि दो लोगों ने उसका बलात्कार किया है और उसे चाकू मार दिया है।
पीड़िता के पति ने कहा, जब मैंने उससे लोकेशन के बारे में पूछा, तो वह बता नहीं पाई। लेकिन किसी तरह वह घर पहुंची और बाद में अपनी आपबीती बताई।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, हमने अभी तक पीड़ित महिला का बयान दर्ज नहीं किया है। उसके पति की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस (IANS) न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   4 May 2022 1:00 PM IST