गोरखपुर में महिला ग्रामप्रधान को गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव

Woman village headman shot dead in Gorakhpur, tension in the area
गोरखपुर में महिला ग्रामप्रधान को गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव
उप्र गोरखपुर में महिला ग्रामप्रधान को गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव

डिजिटल डेस्क, गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रविवार देर रात रघुनाथपुर गांव में अज्ञात बदमाशों ने एक महिला ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। पीड़िता दुर्गावती देवी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

खबरों के मुताबिक, दुर्गावती अपने घर के बाहर बैठी थीं, तभी बाइक सवार चार बदमाशों ने उन पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए। सूत्रों ने बताया कि वारदात के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   11 July 2022 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story