छठ पूजा से पहले तालाब में दिखा मगरमच्छ ओएफके प्रबंधन ने खुदवाया नया तालाब

Crocodile OFK management excavated new pond in pond before Chhath Puja
छठ पूजा से पहले तालाब में दिखा मगरमच्छ ओएफके प्रबंधन ने खुदवाया नया तालाब
छठ पूजा से पहले तालाब में दिखा मगरमच्छ ओएफके प्रबंधन ने खुदवाया नया तालाब

डिजिटल डेस्क जबलपुर । छठ पूजा से ठीक एक दिन पहले ओएफके गेट नं. 3 से लगे तालाब में नया मगरमच्छ दिखने से दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलने पर फैक्ट्री प्रबंधन ने तत्काल तालाब के पास जाने से रोक लगाते हुए ईस्टलैण्ड राम मंदिर के पास तालाब खुदवाकर छठ पूजन के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएँ कीं। पुराने तालाब के पास सुरक्षा कर्मियों को तैनात करते हुए वन विभाग से रेस्क्यू कराया जा रहा है। आयुध निर्माणी खमरिया के महाप्रबंधक रविकांत द्वारा लोगों की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखने और वैकल्पिक व्यवस्था कराए जाने पर बिहार-उत्तरप्रदेश युवा महासंघ ने उनका आभार जताया।  उल्लेखनीय है कि ओएफके गेट नं. 3 से लगे तालाब में कुछ दिन पूर्व मगरमच्छ देखे जा रहे थे। जिनकी वजह से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था, ओएफके तालाब में फैक्ट्री एरिया के अलावा आसपास के कई गाँव के लोग छठ पूजन के लिए पहुँचते हैं, जिसे देखते हुए ओएफके प्रबंधन ने वन विभाग की मदद से तालाब में रेस्क्यू करके दोनों मगरमच्छों को पकड़कर खंदारी जलाशय में पहुँचाया था। शुक्रवार को होने वाली छठ पूजा के आयोजन को लेकर गुरुवार को तालाब में व्यवस्थाओं का कार्य चल रहा था, लेकिन तभी एक मगरमच्छ शिकार की मुद्रा में तालाब के किनारे पहुँच गया था।
 

Created On :   20 Nov 2020 8:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story