गोविंदगंज रामलीला का मंचन स्थगित, रामचरित मानस का पाठ होगा

Govindganj Ramlila staged postponed, Ramcharit Manas will be recited
गोविंदगंज रामलीला का मंचन स्थगित, रामचरित मानस का पाठ होगा
गोविंदगंज रामलीला का मंचन स्थगित, रामचरित मानस का पाठ होगा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मध्य भारत की प्राचीनतम रामलीला समितियों में से एक श्री गोविंदगंज रामलीला समिति का मंचन इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते जनहित को सर्वोपरि रखते हुए स्थगित कर दिया गया है। समिति द्वारा 155वें वर्ष में  मंचन की जगह केवल राम चरित मानस पाठ का आयोजन रामलीला भवन में किया जाएगा। यह जानकारी रामलीला समिति के अध्यक्ष पं. अनिल तिवारी ने श्री कटरा वाले महावीर स्वामी मंदिर में आयोजित बैठक में दी। उन्होंने बताया कि आगामी 4 अक्टूबर से रामचरित मानस पाठ प्रसंग का शुभारंभ होगा। मंदिर में मानस पाठ में कोरोना नियमों के पालन के साथ भव्यतम रूप दिया जाएगा। साउण्ड के माध्यम से पूरे क्षेत्र में प्रभु की लीलाओं का वर्णन-गायन किया जायेगा। इसके साथ ही श्रीमुकुट पूजन, रामेश्वर पूजन सहित अन्य अनुष्ठानिक आयोजन विधि-विधान से होंगे। इनके साथ ही लोगों को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से गत वर्ष में हुए रामलीला मंचन को दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रामलीला समिति द्वारा 26 अक्टूबर को भरत मिलाप, 27 को राज्याभिषेक प्रसंग पर प्रवचन होंगे। 28 को हवन-शांति तथा 29 अक्टूबर को भण्डारा होगा। बैठक में बताया गया कि जिस तरह रामलीला की मंचीय तैयारियाँ की जाती हैं, उसी तरह मानस लीला की तैयारियाँ भी की जाएँ। बैठक में कैलाश तिवारी, दशरथ प्रसाद रावत, राकेश पाठक, रोहित महाराज, पिंटू तिवारी आदि ने सुझाव रखे। इस दौरान पवन पांडे, विजय सरावगी, राजीव गोयल, मोहन चौबे आदि मौजूद थे। बैठक में रामलीला के वरिष्ठ-कनिष्ठ राम सेवक सहित रामलीला समिति के पदाधिकारी, अभिनयकर्ता और रामलीला प्रेमी उपस्थित थे। 
 

Created On :   10 Sep 2020 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story