नगर सेठानी की मूर्ति नहीं रखेंगे, तस्वीर का पूजन करेंगे, न कन्या भोज होगा और न ही प्रसाद बँटेगा

The city will not keep the idol of Sethani, will not worship the picture, nor will it be a banquet
नगर सेठानी की मूर्ति नहीं रखेंगे, तस्वीर का पूजन करेंगे, न कन्या भोज होगा और न ही प्रसाद बँटेगा
नगर सेठानी की मूर्ति नहीं रखेंगे, तस्वीर का पूजन करेंगे, न कन्या भोज होगा और न ही प्रसाद बँटेगा

157 साल पुरानी सुनरहाई दुर्गोत्सव समिति की बैठक में निर्णय
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
 शहर में कोरोना महामारी की व्यापकता को देखते हुए दुर्गोत्सव समितियों द्वारा शारदेय नवरात्रि में देवी माँ की मूर्ति स्थापना नहीं करने का निर्णय लिया जा रहा है। बुधवार को नगर सेठानी के नाम से जानी जाने वाली सुनरहाई दुर्गोत्सव समिति द्वारा भी शहर हित में  निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष मूर्ति की जगह केवल घट की स्थापना की जाएगी। समिति के अध्यक्ष मुकेश राठौर ने बताया कि सुनरहाई दुर्गोत्सव समिति शहर में सबसे 156 साल प्राचीन समिति है। समिति द्वारा माता की तस्वीर रखकर नौ दिनों तक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुजारी द्वारा माता का विधिवत पूजन-अर्चन किया जाएगा। समिति द्वारा इस वर्ष न तो कन्या भोज कराया जाएगा और न ही लोगों को प्रसाद बाँटा जाएगा। बैठक में राजेश टंचवाले, महेन्द्र छनिया, कृष्णकांत सुहाने, दिनेश राठौर, बज्रेन्त सोनी बंटी, सुभाष अग्रवाल, राजेश सोनी, नवीन सराफ आदि करीब 50 पदाधिकारी उपस्थित थे। 

Created On :   24 Sep 2020 8:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story