कोरोना का असर, शिक्षकों से माँगे गए सुझाव - स्कूलों में कम होगा 33 प्रश कोर्स, तैयारी शुरू

Corona impact, suggestions sought from teachers - 33 training courses will be reduced
 कोरोना का असर, शिक्षकों से माँगे गए सुझाव - स्कूलों में कम होगा 33 प्रश कोर्स, तैयारी शुरू
 कोरोना का असर, शिक्षकों से माँगे गए सुझाव - स्कूलों में कम होगा 33 प्रश कोर्स, तैयारी शुरू

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना की वजह से स्कूलों में 33 प्रतिशत कोर्स कम किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।  लोकशिक्षण संचालनालय ने शिक्षकों से सुझाव माँगे हैं कि कोर्स से किस-किस चैप्टर्स को अलग किया जाए।  शिक्षकों के सुझाव मिलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में निर्णय लिया जाएगा कि कितना कोर्स कम किया जाए। इसकी जानकारी स्कूलों के साथ छात्रों को भी दी जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूलों का नया सत्र एक अप्रैल से शुरू होता है। 1 मई से लेकर 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश होता है। इसके बाद 16 जून से फिर से कक्षाएँ शुरू हो जाती हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से अभी तक स्कूल नहीं खुल पाए हैं। राज्य सरकार ने वर्तमान में 31 जुलाई तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। फिलहाल स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं। इसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों का कोर्स 33 प्रतिशत कम करने की तैयारी शुरू कर दी है। कोर्स से किस-किस चैप्टर्स को अलग किया, ताकि छात्रों को भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके लिए शिक्षकों से सुझाव माँगे गए हैं। 

Created On :   3 July 2020 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story