Bihar Assembly Election Result 2025: बिहार चुनाव में एनडीए और महागठबंधन की बढ़ी टेंशन? इन सीटों पर प्रशांत किशोर चल रहे हैं आगे

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर वोटिंग हुई है जिसकी काउंटिंग जारी है। रुझानों में एनडीए ने बढ़त बनाई हुई है और महागठबंधन पीछे चल रही है। हालांकि, इस चुनाव में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी शुरुआती दौर में कुछ सीटों पर आगे चल रही है। बिहार की करगहर, चनपटिया और कुम्हरार सीट पर जन सुराज पार्टी आगे चल रही है। बिहार की करगहर सीट को जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार रितेश पांडेय ने चुनाव को एक अच्छा मोड़ दिया है और इस सीट पर रुझानों में अच्छी बढ़त बनाई हुई है।
चनपटिया विधानसभा सीट से कौन आगे?
जानकारी के मुताबिक, चनपटिया विधानसभा सीट पर जन सुराज के मनीष कश्यप आगे हैं। इस सीट पर एनडीए से बीजेपी ने भी यहां अपनी सिटिंग विधायक उमाकांत सिंह को उम्मीदवार बनाया था और कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक रंजन भी इस सीट से मैदान में उतरे हैं।
यह भी पढ़े -दिल्ली ब्लास्ट मामले में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर को बनाया कथित रुप से आरोपी, इस संबंध में हो रही जांच
बिहार की कुम्हरार सीट पर जन सुराज आगे
बिहार की कुम्हरार विधानसभा सीट पर जन सुराज पार्टी ने चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है। इस सीट पर शुरुआती रुझानों को देखते हुए जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार केसी सिंहा आगे चलते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े -अंगोला और बोत्सवाना की अपनी राजकीय यात्रा पूरी करने के बाद दिल्ली लौटीं राष्ट्रपति मुर्मू
विधानसभा सीट के लिए थी भारी सुरक्षा व्यवस्था
बता दें, बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाने की बीच शुक्रवार सुबह वोटिंग शुरू हुई थी। अधिकारियों ने ये भी बताया था कि दो चरणों में हुई वोटिंग की गिनती सुबह 8 बजे 46 केंद्रों में शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई है और इसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू हुई है।
Created On :   14 Nov 2025 10:26 AM IST












