विनीत, वरुण और अभिषेक ने 2023 की खास यादें की साझा

विनीत, वरुण और अभिषेक ने 2023 की खास यादें की साझा
मुंबई, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। टेलीविजन एक्टर्स विनीत कुमार चौधरी, वरुण शर्मा और अभिषेक पठानिया ने अपने नए साल की योजनाओं के बारे में खुलासा करते हुए इस साल की अपनी खास यादें साझा की।

मुंबई, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। टेलीविजन एक्टर्स विनीत कुमार चौधरी, वरुण शर्मा और अभिषेक पठानिया ने अपने नए साल की योजनाओं के बारे में खुलासा करते हुए इस साल की अपनी खास यादें साझा की।

हाल ही में लॉन्च हुए शो 'कर्माधिकारी शनिदेव' में शनि देव की मुख्य भूमिका निभाने वाले विनीत ने कहा, ''इस बार मैं किसी भी तरह का न्यू ईयर रेजोल्यूशन नहीं ले रहा हूं। जिस दिन मैंने शनिदेव का किरदार निभाना शुरू किया, उसी दिन से मैंने अपनी सभी बुरी आदतें छोड़ दीं। इस साल मैं और अधिक फिट रहना चाहता हूं और अपने परिवार के साथ कम से कम तीन यात्राओं पर जाना चाहता हूं। मैं खुद को कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार कर रहा हूं, साथ ही योग और हर हफ्ते एक नई किताब पढ़ने जैसी कुछ आदतें भी जोड़ रहा हूं।''

वरुण शो 'किस्मत की लकीरों से' में मुख्य भूमिका निभाते हैं।

अपने नए साल की योजनाओं और साल 2023 की यादों को साझा करते हुए अभिनेता ने कहा: ''नए साल के लिए मैंने दोस्तों के साथ खूब तैयारियां की हैं। हर साल मैं नए साल का जश्न मनाने के लिए अपने दिल्ली में घर जाता हूं, लेकिन इस बार 'किस्मत की लकीरों से' की शूटिंग के कारण मैं मुंबई में ही रहने वाला हूं।''

उन्होंने कहा, ''इस शो में मैंने बहुत सी चीजें की हैं और सीखा भी है। कई बार हम चीजों को मना नहीं कर पाते जबकि हमें ना कहना सीखना चाहिए और सही समय पर अपनी राय कैसे व्यक्त करनी है यह भी सीखना चाहिए। इस साल मुझे ये बात अच्छे से समझ आई और सीख गई।''

एक कलाकार के तौर पर वरुण के पास इस साल की बेहद खास यादें हैं।

उन्होंने कहा, '''किस्मत की लकीरों से' काफी लंबे समय तक चलने वाला शो है। मैं वह दिन देखना चाहता हूं जब मेरा शो अपने 400 एपिसोड पूरे करेगा। शो में मैंने अपने ऑनस्क्रीन भाई (अभिषेक पठानिया), पत्नी (सुमति सिंह) और भाभी (शैली प्रिया) के साथ बेहतरीन सीन शूट किए। आने वाले साल में एक बेहद खास ट्रैक आने वाला है, जिसे देखना दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है, इसलिए हमारे साथ बने रहें।''

अभिषेक ने कहा, "नए साल का जश्न मनाने के लिए मैंने कोई खास तैयारी नहीं की है। शायद हम बाहर जाएंगे या दोस्तों के साथ घर पर पार्टी करेंगे। जहां तक नए साल के रेजोल्यूशन की बात है तो मैं फिटनेस पर अधिक ध्यान देने का प्रयास करूंगा।''

उन्होंने कहा, ''शो की शूटिंग में बिजी के कारण, मैं शारीरिक फिटनेस पर समय नहीं दे पा रहा हूं। कामकाज के लिहाज से साल 2023 की बात करें तो यह मेरे लिए काफी अच्छा रहा है। 'किस्मत की लकीरों से' में मैंने अभय के किरदार को कई शेड्स में निभाया और दर्शकों ने भी इसे खूब सराहा।"

यह शो शेमारू पर प्रसारित होता है।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Jan 2024 6:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story