Shah Rukh Khan Birthday Special: शाहरुख खान के बर्थडे पर बॉलीवुड सेलेब्स ने लुटाया जमकर प्यार, काजोल ने दी सलाह, फराह खान ने शेयर की खास फोटो

शाहरुख खान के बर्थडे पर बॉलीवुड सेलेब्स ने लुटाया जमकर प्यार, काजोल ने दी सलाह, फराह खान ने शेयर की खास फोटो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड और लोगों के दिल के बादशाह शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। तीन दशक से लंबे करियर में रोमांस से लेकर एक्शन तक हर जॉनर में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से लेकर ‘जवान’ और ‘पठान’ तक, उन्होंने हमेशा दर्शकों को एक नया शाहरुख दिखाया है। शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं। फराह खान से लेकर मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर किंग खान के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

फराह खान ने दी बधाई

फराह खान ने शाहरुख के बर्थडे पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जो कि उनके मिडनाइट बर्थडे सेलिब्रेशन की हैं। फराह खान तस्वीरों में बर्थडे बॉय शाहरुख खान को गाल पर किस करते हुए नजर आ रही हैं। फोटो में शाहरुख खान ग्रे टीशर्ट और मैचिंग बिन्नी के साथ बैगी पैंट्स में नजर आ रहे हैं। जबकि फराह खान कैजुअल पिंक टॉप और ब्लैक पैंट्स में दिख रही हैं। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, हैप्पी बर्थडे किंग यानी एसआरके। अगले 100 सालों तक राज करो।

करण जोहर ने भी किया विश

मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने अपने इंस्टाग्राम वीडियो पोस्ट करते हुए शाहरुख को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए बड़ा ही प्यार कैप्शन लिखा 'भाई, मुझे अब भी बहुत साफ याद है जब मैं पहली बार आपसे करण अर्जुन के सेट पर मिला था। मैं एक बड़े सुपरस्टार से मिलने की उम्मीद लेकर गया था, लेकिन एक जादुई इंसान से मिला जिसके पास धड़कता हुआ दिल था... शायद सबसे अच्छा पति, सबसे अच्छा पिता, सबसे अच्छा दामाद, सबसे अच्छा भाई और सबसे अच्छा दोस्त जो किसी को भी मिल सकता है! आपकी दयालुता और उदारता उतनी ही मशहूर है जितनी आपकी खुली बाहें, जो अब तो पूरे देश की पहचान बन चुकी हैं।'

यह भी पढ़े -शाहरुख ने अपने जन्मदिन से पहले फैंस को दिया तोहफा, बड़े पर्दे पर दिखेंगी 'किंग खान' की यादगार फिल्में

रवि के चंद्रन

डायरेक्टर रवि के चंद्रन ने बी किंग खान को बधाई देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की हैं यहां उन्होंने बड़ा ही प्यारा एक नोट लिखा है।


शिल्पा शेट्टी

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने शाह रुख को जन्मदिन को बधाई दी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'दिलों के सच्चे "बादशाह" को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और मेरे पहले हीरो @iamsrk। नई पीढ़ी को असली रोमांस का मतलब सिखाने वाले आपको ढेर सारी शुभकामनाएं! आपकी ज़िंदगी हमेशा खुशियों, प्यार, सफलता और अच्छे स्वास्थ्य से भरी रहे।

लव यू, बाज़ीगर ओ बाज़ीगर.'

यह भी पढ़े -अभिजीत भट्टाचार्य शाहरुख को 'रोमांस किंग' बनाने में निभाई अहम भूमिका, एक्टर के गानों को दी आवाज

काजोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के भी शाहरुख को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने इंस्टाग्राम और कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जहां उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एक अच्छे जीवन के लिए 60वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंं... आज के लिए एक सलाह! मोमबत्तियां मत गिनना... फिर से 29 साल का होने का जश्न आपके और आपके परिवार के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं. जन्मदिन मुबारक हो @iamsrk.'


Created On :   2 Nov 2025 11:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story