मनोरंजन: बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई दे सकते हैं सलमान खान और रजनीकांत का डेडली कॉम्बो!, जवान के डायरेक्टर कर रहे मूवी पर काम

बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई दे सकते हैं सलमान खान और रजनीकांत का डेडली कॉम्बो!, जवान के डायरेक्टर कर रहे मूवी पर काम
  • एक ही मूवी में नजर आ सकते हैं सलमान खान और रजनीकांत
  • जवान के डायरेक्टर एटली कर रहे अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम
  • अगले महीने होगी मीटिंग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ इंडस्ट्री के काफी चर्चित डायरेक्टर में से एक नाम एटली का भी शामिल है। साल 2023 में एटली ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ मिलकर 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है । इस मूवी के बाद से ही फैंस और फिल्मों के एक्सपर्टस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि एक्टर-डायरेक्टर कि जोड़ी इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाली है।

इन दिनों फिल्मी गलियारों में खबरें हैं कि शाहरुख खान के बाद अब डायरेक्टर एटली बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान के साथ अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट में काम करने वाले हैं। इस खबर ने सलमान खान फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई कर दिया है। सिनेमाघरों के बड़े पर्दे पर एटली और सलमान खान की जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। हाल ही में इस प्रोजेक्ट से जुड़ी लेटेस्ट डिटेल सामने आई है, जिससे साबित होता है कि फिल्म जवान के बाद एक बार फिर से थिएटर्स में बड़ा धमाका होने वाला है। खास बात यह है कि इस मूवी में सलमान खान के साथ साउथ में पुजे जाने वाले एक्टर रजनीकांत भी नजर आने वाले हैं। जिससे इस फिल्म का बज अलग ही लेवल पर पहुंच गया है।

मूवी में सलमान-रजनीकांत आएंगे नजर

सूत्रों के मुताबिक, अगले महीने बॉलीवुड के सलमान खान, रजनीकांत और एटली एक साथ मिलने वाले हैं। इस फिल्म को सन पिक्चर्स प्रोड्यूस करेंगे। बताया गया है कि 'सन पिक्चर्स इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे और रजनीकांत के साथ उनका परिवार जैसा रिश्ता है। दूसरी तरफ एटली दो साल से सलमान के टच में हैं। ये लोग सलमान और रजनीकांत दोनों को एकसाथ लाने के लिए कॉन्फिडेंट हैं।'

बता दें, इस फिल्म को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी और टाइटल सामने नहीं आई है। हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' और रजनीकांत कीअपकमिंग फिल्म 'कुली' के बाद इस प्रोजेक्ट पर दोनों काम करने वाले हैं।

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की होगी ब्लॉकबस्टर फिल्म

बता दें, एटली और रजनीकांत दोनों पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं। साल 2010 में रजनीकांत स्टारर फिल्म एंथिरण (रोबोट) में एटली ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। कहा जाता है कि सुपरस्टार रजनीकांत के साथ डायरेक्टर एटली के काफी अच्छी बॉन्डिंग है। पिछले साल नवंबर के महीने में एटली ने कहा था कि वह सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नई फिल्म के आईडियाज पर चर्चा कर चुके हैं। लेकिन वह अभी काफी व्यस्त चल रहे हैं इसलिए इस प्रोजेक्ट पर आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। हालांकि, वह बहुत जल्द रजनीकांत के साथ काम करेंगे।

एटली की इस बात से ऐसा लग रहा है कि वह अपने बताए प्लान में कामयाब होते दिखाई रहे हैं। अगर एटली सुपरस्टार रजनीकांत और सलमान खान को एक फिल्म में एक साथ ला पाते हैं। तो इसे इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़ी फिल्म के रूप में रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Created On :   6 July 2024 12:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story