धीरजलाल शाह निधन: गोविंदा की 'गैम्बलर' और अजय देवगन स्टारर 'विजयपथ' बनाने वाले धीरजलाल शाह ने दुनिया को कहा अलविदा
- फिल्म मेकर धीरजलाल शाह का निधन
- सनी देओल और अजय देवगन को दी हिट फिल्में
- मल्टिपल ऑर्गन फेलियर बना निधन का कारण
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर फिल्म मेकर धीरजलाल शाह का निधन हो गया है। फिल्म मेकर ने सोमवार 11 मार्च को इस दुनिया से अलविदा कह दिया। इस बात की जानकारी धीरजलाल शाह के भाई हसमुख ने दी है। उन्होंने बताया कि फिल्म मेकर कई दिनों से बीमार चल रहे थे। मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान धीरजलाल शाह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि, धीरजलाल शाह 90s और 2000s के शुरुआती सालों में बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मों को प्रोड्यूस किया था। मेकर के जाने से फिल्मी दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है।
कब होगा अंतिम संस्कार
धीरजलाल शाह के भाई हसमुख ने बताया है कि उन्हें कोविडा हुआ था, जिसके बाद उनके फेफड़ों में समस्या हो गई थी। पिछले 20 दिनों में उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी थी। इसी वजह से उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। लेकिन इसके बाद वो जिंदगी की जंग हार गए और दुनिया को अलविदा कह दिया। धीरजलाल शाह का अंतिम संस्कार आज मंगलवार 12 मार्च को किया जाएगा।
यह भी पढ़े -करम राजपाल ने 'कयामत से कयामत तक' लिए 'लम्हे' में अनिल कपूर के निभाए किरदार को अपनाया
धीरजलाल शाह के परिवार की बात करें तो वो अपने पीछे पत्नी मंजू शाह और दो बेटियों , शीतल पुनित गोयल और सपना शाह, बेटे जिमित शाह और बहू पूनम शाह को छोड़ गए हैं। धीरजशाह के निधन से उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है।
बनाई थीं कई पॉपुलर फिल्में
धीरजलाल ने अनिल शर्मा की फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई' प्रोड्यूस की थी, जिसमें सनी देओल, प्रीति जिंटा और प्रियंका चोपड़ा ने काम किया था। उन्होंने सुनील शेट्टी की फिल्म 'कृष्णा', गोविंदा की 'गैम्बलर' और अजय देवगन स्टारर 'विजयपथ' भी प्रोड्यूस की थीं। ये सभी फिल्में ऐसी हैं जो अपने समय में दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रहीं और जमकर कमाई भी की।
यह भी पढ़े -'पटना शुक्ला' में अन्याय के खिलाफ लड़ती नजर आएंगी रवीना टंडन
अनिल शर्मा ने जताया दुख
फिल्म मेकर अनिल शर्मा ने धीरजलाल शाह के जाने पर शोक जताया है। उन्होंने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा है कि- वो ना सिर्फ एक बहुत ही अच्छे प्रोड्यूसर थे बल्कि बहुत अच्छे इंसान भी थे। उन्होंने वीडियो की एक ऐसी दुनिया बनाई थी जो एक तरह से क्रांतिकारी थी। हम उन्हें हमेशा याद करेंगे। इसके अलावा अनिल शर्मा ने उनके परिवार को सांत्वना भी दी है।
यह भी पढ़े -ऑस्कर में 'नाटू नाटू' की झलक दिखाए जाने के बाद 'आरआरआर' फिर से करने लगा ट्रेंडम
Created On :   12 March 2024 10:49 AM IST