पूरी प्लानिंग के साथ डायरेक्टर नितिन देसाई ने लगाई फांसी, सुसाइड के पहले छोड़ी रिकॉर्डिंग, जताई अंतिम इच्छा

पूरी प्लानिंग के साथ डायरेक्टर नितिन देसाई ने लगाई फांसी, सुसाइड के पहले छोड़ी रिकॉर्डिंग, जताई अंतिम इच्छा
  • नितिन देसाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने
  • सुसाइड के पहले छोड़ी रिकॉर्डिंग और लेटर
  • सुसाइड से पहले जताई अंतिम इच्छा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आर्ट डायरेक्टर की अचानक मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। कल बुधवार को नितिन चंद्रकांत देसाई ने अपने स्टूडियो में सुसाइड कर ली थी। उन्होंने मुंबई से लगभग 80 किलो मीटर दूर कर्जत के एनडी स्टूडियो में फांसी लगाई। नितिन देसाई ने हम दिल दे चुके सनम, लगान, देवदास, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों का सेट डिजाइन किया था। उन्हें चार बार बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। उनका जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बढ़ी क्षति है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है और डायरेक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है। वहीं नितिन देसाई ने सुसाइड करने से पहले एक लेटर और एक वीडियो रिकॉर्डिंग छोड़ी है जिसमें उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा जाहिर की है।

सुसाइड के पहले छोड़ी रिकॉर्डिंग, जताई अंतिम इच्छा

खबरों के अनुसार स्टूडियो के एक सूत्र ने बताया कि, "एनडी ने इसकी ठीक से प्लानिंग की थी। कल रात उन्होंने सिक्योरिटी से सारी चाबियां ले लीं और अपने लड़के से कहा कि वह उन्हें स्टूडियो में अकेला छोड़ दें क्योंकि उन्हें कुछ जरूरी काम करना है। एनडी उन्हें गेट तक छोड़ने आए और अगली सुबह करीब साढ़े आठ बजे आने को कहा। उन्होंने उससे रिकॉर्डिंग देखने के लिए भी कहा और ये भी कहा कि वह उसे स्टूडियो नंबर 10 में मिलेगी।'' "रात में, मराठी पावूल पढ़ते हुए, स्टूडियो नंबर 10 के सेट पर, उन्होंने रस्सी के साथ एक धनुष और तीर खींचा। उन्होंने धनुष और तीर पर एक सीढ़ी रखी और खुद को लटका लिया।"

सूत्र ने कहा, "रिकॉर्डिंग में, देसाई ने अपने एनडी स्टूडियो को उनसे दूर न करने का भी जिक्र किया है। उन्होंने ये भी मेंशन किया है कि उनका अंतिम संस्कार स्टूडियो नंबर 10 में किया जाए। "

पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आई सामने

बता दें कि नितिन देसाई मशहूर आर्ट डायरेक्टर होने के साथ-साथ निर्माता, निर्देशक और अभिनेता भी थे। नितिन देसाई मराठी और हिंदी सिनेमा का एक बड़ा नाम थे। नितिन देसाई की बॉडी स्टूडियो में मिलने के बाद वहां के स्टाफ ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। जिसके बाद चार डॉक्टरों की टीम ने उनका पोस्टमार्टम किया है। जिसमें मौत का कारण फांसी बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया, नितिन देसाई का पोस्टमॉर्टम चार डॉक्टरों की एक टीम द्वारा किया गया है। मौत का कारण फांसी है आगे की जांच जारी है।'

एडवर्टाइजिंग एजेंसी ने लगाया था धोखाधड़ी का आरोप

कुछ दिनों पहले ही खबरें चर्चा में थी कि, मई में एक एडवर्टाइजिंग एजेंसी ने देसाई पर 51.7 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। एजेंसी ने कहा था कि 3 महीने तक काम करवाने के बावजूद देसाई ने पैसा नहीं दिया था। हालांकि, नितिन देसाई ने इन आरोपों को झुटा बताया था। उन्होंने कहा था कि एजेंसी पहले भी उन पर इस तरह के आरोप लगा चुकी है।

Created On :   3 Aug 2023 10:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story