ट्रेलर रिलीज: 'टाइगर 3' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, सलमान-कैटरीना के एक्शन अवतार ने उड़ाए होश, इस बार इमरान हाशमी से होगी टाइगर की जंग

टाइगर 3 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, सलमान-कैटरीना के एक्शन अवतार ने उड़ाए होश, इस बार इमरान हाशमी से होगी टाइगर की जंग
  • 'टाइगर 3' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
  • सलमान-कैटरीना के एक्शन अवतार ने उड़ाए होश
  • इमरान हाशमी का लुक भी है बेहद खास

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सलमान और टाइगर सीरीज के फैंस का इंतजार खत्म हुआ। साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' और 2017 में आई 'टाइगर जिंदा है' के बाद इस सीरीज की तीसरी फिल्म टाइगर-3 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। ट्रेलर में सलमान का इंटेंस लुक और कैटरीना का एक्शन अवतार देखने लायक है। वहीं इमरान हाशमी का भी दमदार लुक ट्रेलर में देखने लायक है। ट्रेलर से साफ हो गया है की फिल्म एक्शन और इमोशंस से भरपूर होने वाली है।

कैसा है ट्रेलर?

ट्रेलर की शुरुआत एक महिला की बैकग्राउंड आवाज से होती है जो कहती है देश के अमन और देश के दुश्मनों के बीच कितना फासला है। इसके बाद सलमान खान की दमदार एंट्री होती है। इसके बाद रेवती स्क्रीन पर नजर आती हैं और कहती हैं बस एक आदमी का। इसके बाद सलमान बाइक पर सवार होकर दमदार एक्शन करते नजर आते हैं। इसके बाद अविनाश सिंह राठौड़ यानी टाइगर और जोया के कुछ खास पल दिखाई देते हैं। जिसमें टाइगर अपने परिवार यानी पत्नी जोया और बेटे के साथ खुश जिंदगी बिताते दिखते हैं।

इमरान हाशमी का दमदार एंट्री

इसके बाद टाइगर की इस हैप्पी लाइफ में एंट्री होती है विलन यानी इमरान हाशमी की आवाज की जो कहते हैं- हर बंदे की लाइफ की सबसे कीमती अमानत उसकी फैमिली होती है। यानी कि बीवी का प्यार और बच्चे की खुशी। तूने मुझसे ये सब छिन लिया टाइगर, अब मेरी बारी है इस बार तू हारेगा टाइगर। तेरी फैमिली, तेरा मुल्क सब कुछ.. ये वादा है मेरा और मैं अपना वादा कभी नहीं तोड़ता। इसी के साथ स्क्रीन पर इमरान हाशमी की झलक मिलती है। इसके बाद कैटरीना कैफ की भी धांसू एक्शन करते हुए एंट्री होती है। इसके बाद सलमान खान कहते नजर आते हैं आतिशबाजी तुमने शुरू की खत्म मैं करूंगा....

ट्रेलर के एंड में सलमान खान कुर्सी से बंधे हुए नजर आते हैं और फिर होती है इमरान हाशमी की दमदार एंट्री। ट्रेलर में इमरान का लुक काफी शानदार है। इमरान सलमान को कहते हैं वेलकम टू पाकिस्तान टाइगर। फिर सलमान कहते हैं जब तक टाइगर मरा नहीं तब तक टाइगर हारा नहीं।

दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म

टाइगर-3 को इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। सलमान और कैटरीना के अलावा फिल्म में इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। इस फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। यशराज प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस सीरीज की पहली दो फिल्में 'एक था टाइगर' (2012) और 'टाइगर जिंदा है' (2017) सुपरहिट रही थी। मेकर्स को इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं।

Created On :   16 Oct 2023 1:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story