Govinda Health Update: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हीरो नंबर वन गोविंदा, खुद बताया किस वजह से हुए बेहोश बोले- खुद को बेहतर बनाने में लगा हूं

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हीरो नंबर वन गोविंदा, खुद बताया किस वजह से हुए बेहोश बोले- खुद को बेहतर बनाने में लगा हूं
61 साल के गोविंदा अपने घर पर अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। वहीं अब गोविंदा मुंबई के अस्पताल में भर्ती होने के बाद अब डिस्चार्ज हो गए हैं। एक्टर ने खुद बाहर आकर अपनी सेहत की जानकारी दी है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिग्गज एक्टर घर्मेंद्रे के बाद अब बॉलीवुड एक्टर और पूर्व सांसद गोविंदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। मंगलवार रात को जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में एक्टर को भर्ती कराया गया था। 61 साल के गोविंदा अपने घर पर अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। वहीं अब गोविंदा मुंबई के अस्पताल में भर्ती होने के बाद अब डिस्चार्ज हो गए हैं। एक्टर ने खुद बाहर आकर अपनी सेहत की जानकारी दी है।

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हीरो नंबर वन

एक्टर गोविंदा ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मीडिया से बात की, जिसका वीडियो सामने आया है। उन्होंने कहा- 'मैंने बहुत ज्यादा एक्सरसाइज की थी और बहुत थक गया था। योग-प्राणायाम अच्छा है, लेकिन ज्यादा एक्सरसाइज करना मुश्किल होता है। मैं अपनी पर्सनैलिटी और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे लगता है कि योग-प्राणायाम बेहतर है।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें दवा दी है।

यह भी पढ़े -संभल के इतिहास को पर्दे पर लाएगी 'कल्कि संभल ग्रामस्य', जल्द शुरू होगी शूटिंग

गोविंदा ने खुद दी सेहत की जानकारी

अभिनेता गोविंदा ने एएनआई से बातचीत करते हुए अपने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं ठीक हूं।' ये खबर जान एक्टर के फैंस को थोड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि इसने प्रशंसकों को काफी हैरान कर दिया था।

एक दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने गए थे गोविंदा

दिलचस्प बात यह है कि गोविंदा के अस्पताल में भर्ती होने से ठीक एक दिन पहले उन्हें दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल जाते देखा गया था। धर्मेंद्र का इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल के बाहर से गोविंदा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता खुद गाड़ी चलाकर अस्पताल पहुंचते हुए भावुक दिखाई दे रहे हैं।

Created On :   12 Nov 2025 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story