बॉलीवुड वेडिंग: 'इश्क बुलावा' सॉन्ग फेम सिंगर सनम पुरी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ज़ुचोबेनी तुंगो से रचाई शादी, फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इश्क बुलावा सॉन्ग फेम सिंगर सनम पुरी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ज़ुचोबेनी तुंगो से रचाई शादी, फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • सिंगर सनम पुरी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ज़ुचोबेनी तुंगो से रचाई शादी
  • शादी की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नए साल की शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शादियों की शुरुआत भी हो गई है। आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी के बाद अब 'इश्क बुलावा' सॉन्ग फेम सिंगर सनम पुरी ने भी शादी कर ली है। सिंगर ने अपनी गर्लफ्रेंड ज़ुचोबेनी तुंगो के साथ नगालैंड में शादी रचा ली है। दोनों की शादी गुरुवार 11 जनवरी को पूरे रीति-रिवाजों के साथ हुई। सिंगर सनम पुरी की शादी की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस को सिंगर ने बड़ा सपरप्राइज दिया है ऐसे में तमामा फैंस कपल को दिल खोलकर शादी की बधाईंया दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें

शादी की फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर सनम पुरी के एक फैन पेज से शेयर की गई हैं। इसमें ज़ुचोबेनी तुंगो व्हाइट कलर के गाउन में नजर आ रही हैं। वहीं सनम ब्लैक कलर के सूट-बूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। सनम के भाई समर पुरी भी स्टेज पर साथ खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखकर पता चलता है कि, कपल ने क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की है। सनम और ज़ुचोबेनी शादी को बहुत एंजॉय करते हुए नजर आए।

कौन हैं ज़ुचोबेनी तुंगो?

बात करें ज़ुचोबेनी तुंगो तो वे भी सिंगर हैं और साथ ही वे मॉडलिंग भी करती हैं। खबरों के मुताबिक ज़ुचोबेनी तुंगो और सनम ने लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया है। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। सनम का हाल ही में एक गाना रिलीज हुआ है जिसका नाम साथ रहे तू मेरे है। इस गाने में सनम और ज़ुचोबेनी नजर आए हैं और कपल ने ही ये गाना गाया है।

वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो सनम पुरी को 'धत तेरी की', 'इश्क बुलावा' (हंसी तो फसी), जैसे गानों के लिए जाना जाता है। वे 'सनम' नाम के पॉप-रॉक बैंड के सिंगर भी हैं। जो काफी पॉपुलर है। सनम ने अपने बैंड के साथ कई गाने गाए हैं। नई जिंदगी की शुरुआत करने पर फैंस सनम को खूब बधाईयां दे रहे हैं।


Created On :   12 Jan 2024 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story