मनोरंजन: जान्हवी कपूर का ‘भीगी साड़ी’ गाना शूट हुआ सिर्फ 9 घंटे में!

- फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर दर्शकों के दिलों में मच रही हलचल
- रंगीन सेट पर कदम रखने तक का पूरा सफर कराती हैं
- फिल्म 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल की सबसे बड़ी लव स्टोरी ‘परम सुंदरी’ अपनी रिलीज से पहले ही दर्शकों के दिलों में हलचल मचा रही है। इस बार फिल्म ने दर्शकों के लिए एक खास तोहफ़ा पेश किया है, जान्हवी कपूर का ‘गेट रेडी विद मी’ वीडियो, जिसमें वे ‘भीगी साड़ी’ गाने की शूटिंग से पहले की तैयारियों का मजेदार सफर दिखा रही हैं। वीडियो में जान्हवी अपने फैंस को हेयरस्टाइल और मेकअप से लेकर ‘परम सुंदरी’ के रंगीन सेट पर कदम रखने तक का पूरा सफर कराती हैं।
9 घंटे में शूट हुआ 'भीगी साड़ी'
और सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात, जहां इस स्तर के गाने की शूटिंग में आमतौर पर तीन दिन लगते हैं, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर ने ‘भीगी साड़ी’ को सिर्फ 9 घंटे में शूट पूरा कर लिया। इसके बावजूद गाने में न तो कैमिस्ट्री की गर्माहट कम हुई और न ही इसकी भव्यता। ‘परम सुंदरी’, वो लव स्टोरी जिसके चर्चे हर जगह हैं , में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की नई और फ्रेश जोड़ी नजर आएगी। फिल्म 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी ‘परम सुंदरी’
तुषार जलोटा के निर्देशन और दिनेश विजान के मैडॉक फ़िल्म्स के बैनर तले बनी यह रंगीन रोमांटिक कहानी उत्तर के छोरे और दक्षिण की ग्रेस के मिलन, हंसी-मज़ाक और सांस्कृतिक टकराव के बीच खिलते प्यार का जश्न है, जिसकी पृष्ठभूमि केरल की खूबसूरत वादियां है।
Created On :   12 Aug 2025 12:43 AM IST