Kamini Kaushal Passes Away: कामिनी कौशल ने ली 98 उम्र में अंतिम सांस, दुनिया को कहा अलविदा

कामिनी कौशल ने ली 98 उम्र में अंतिम सांस, दुनिया को कहा अलविदा
हिंदी सिनेमा जगत की सम्मानित और प्रिय हस्तियों में से एक कामिनी कौशल ने 98 साल की उम्र में आखिरी सांस ले ली है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड जगत की दिग्गज कलाकार कामिनी कौशल का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है और आज उनके निधन की पुष्टि की है। सूत्र ने विक्की लालवानी ने जानकारी दी है कि कामिनी कौशल का परिवार बहुत ही लो प्रोफाइल है और उन्हें प्राइवेसी की जरूरत है।

लाहौर में जन्मी थीं कामिनी कौशल

16 जनवरी 1927 में कामिनी कौशल का जन्म लाहौर में हुआ था। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई सारी हिट फिल्में की हैं। जिसमें दो भाई, शहीद, नदिया के पार, जिद्दी, शबनम, पारस, उपकार, पूरब और पश्चिम और रोटी, कपड़ा और मकान जैसी कई फिल्में शामिल हैं। कामिनी कौशल उन एक्ट्रेस में से एक थीं जिनकी लव लाइफ बहुत ही ज्यादा चर्चित थी। उन्होंने सबसे पहले दिलीप कुमार को डेट किया था और दोनों का ही रोमांस शहीद फिल्म के सेट से शुरू हुआ था।

कामिन कौशल को मिले कई अवॉर्ड्स

कामिनी कौशल को अपने फिल्मी सफर में कई अवॉर्ड्स मिले हैं। उनको लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार साल 2015 और 2024 दोनों ही सालों में मिला है। इसके अलावा उनको सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला है।

साल 1946 में शुरू किया था फिल्मी करियर

कामिनी कौशल ने आजादी से पहले ही अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने फिल्म 'नीचा नगर' से फिल्मी जगत में कदम रखा था। इसके बाद से ही उन्होंने पैर फिल्मी दुनिया में जमाने शुरू कर दिए थे।

Created On :   14 Nov 2025 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story