बॉलीवुड वेडिंग: रक्षित केजरीवाल संग शादी के बंधन में बंधी मीरा चोपड़ा, शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
- बॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल संग शादी के बंधन में बंधी मीरा चोपड़ा
- शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। फिल्म से लेकर टीवी जगत तक कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंधन चुके हैं वहीं कुछ की शादी सुर्खियों में बनी हुई है। परिणीति चोपड़ा के बाद अब उनकी कजिन सिस्टर और एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा बीती शाम शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने जयपुर में अपने बॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल के साथ सात फेरे लिए। इस शादी में सिर्फ उनके दोस्त और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा की विषय बनी हुई है। लाल जोड़े में एक्ट्रेस ने सभी की दिल जीत लिया है।
मीरा ने शादी की तस्वीरें की शेयर
बीती शाम ही मीरा ने एक खूबसूरत कैप्शन लिखते हुए अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर किया।, जिस पर लोग काफी प्यार लुटा रहे हैं। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि 'अब हमेशा के लिए खुशियां, झगड़े, हंसी, आंसू और जीवन भर की यादें , हर जनम तेरे साथ।' जैसे ही उन्होंने शादी की तस्वीरें शेयर की, तो लोग उन्हें बधाई देने लगे। सभी को उनका वेडिंग लुक काफी खास लगा। दरअसल, एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने अपनी शादी में पेस्टल रंग का ट्रेंड तोड़ते हुए चटक लाल रंग का लहंगा पहना था। इस लहंगे में वो बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं। उनका मेकअप से ज्वेलरी तक काफी खास थी।
यह भी पढ़े -काली पोस्टर विवाद : मीरा चोपड़ा को आलोचकों का करना पड़ा सामना
कैसा था वेडिंग लुक
बात करें एक्ट्रेस के वेडिंग लुक की तो जहां एक तरफ कुछ महीने पहले उनकी बहन परिणीति ने अपनी शादी के लिए आइवरी रंग का लहंगा चुना था, तो वहीं मीरा ने प्रियंका चोपड़ा की तरह ही अपनी शादी के दिन चटक लाल रंग का लहंगा पहना था। अपने लहंगे के साथ उन्होंने खूबसूरत सा ऑरेंज रंग का दुपट्टा भी कैरी किया था। ये लहंगा सब्यसाची के कलेक्शन से लिया गया था। मीरा के इस लाल लहंगे पर गोल्डन रंग का हैवी वर्क था। अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने गले में हैवी चोकर, माथे पर खूबसूरत सा मांगटीका, कान में झुमके, नाक में नथ और हाथ में कलीरे पहने थे। दूल्हा बने रक्षित केजरीवाल ने इस खास दिन ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी थी।
यह भी पढ़े -प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने लगवाई फर्जी तरह से वैक्सीन ! जानिए पूरा मामला
Created On :   13 March 2024 10:31 AM IST