'कॉफी विद करण' में सैफ ने अपनी आंख की चोट के बारे में बताया
मुंबई, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। आगामी फिल्म 'देवरा : पार्ट 1' में नजर आने वाले बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान हाल ही में अपनी मां शर्मिला टैगोर के साथ स्ट्रीमिंग चैट शो 'कॉफी विद करण' में नजर आए। शो में उन्होंने आंख (कॉर्निया) पर लगी चोट के बारे में बताया।
एपिसोड के दौरान मां-बेटे ने कई विषयों पर खुलकर बात की। शो के एक सेगमेंट के दौरान करण ने शर्मिला से पूछा कि क्या सैफ बड़े होकर शैतान बन गए हैं।
अपने 'पुत्र-मोह' की बात स्वीकार करने वाली अभिनेत्री ने सैफ का पक्ष लिया और कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगी कि वह शैतान लड़का था, लेकिन उसने चारों ओर चिंता पैदा कर दी थी। मुझे कभी भी ठीक से पता नहीं चला कि वह क्या कर रहा है। एक बार वह अपने चचेरे भाई के साथ धनुष और तीर से खेल रहा था और तीर की नोक उसकी आंख में चली गई, उसकी कॉर्निया में चोट लग गई, अब जो कोई भी उसे देखता है वह कहता है कि वहां एक निशान है।'
सैफ ने कहा, "मैं एक आंख से ठीक से देख नहीं पाता और लोग कहेंगे कि मैं अपने पिता की नकल कर रहा हूं क्योंकि मेरे पिता एक आंख से देख नहीं पाते थे।"
शर्मिला ने कहा कि सैफ इसे थोड़ा बढ़ा-चढ़ाकर बता रहे हैं क्योंकि वह दोनों आंखों से ठीक से देख सकते हैं।
--आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Dec 2023 7:05 PM IST