स्विट्जरलैंड में वेकेशन एन्जॉय कर रहीं करीना कपूर खान, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
मुंबई, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने परिवार और दोस्तों के साथ स्विट्जरलैंड में वेकेशन पर हैं। उन्होंने विंटर हॉलीडे की तस्वीरें भी शेयर की हैं।
'रिफ्यूजी' एक्ट्रेस अपने पति व एक्टर सैफ अली खान, अपने बच्चों तैमूर और जेह के साथ छुट्टियों पर हैं। उनके साथ उनकी करीबी दोस्त नताशा पूनावाला भी हैं।
करीना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज सेक्शन में कई तस्वीरें शेयर कीं।
एक तस्वीर में करीना अपने कमरे से बाहर देख रही हैं और आकाश और पहाड़ों के सुंदर नजारे की फोटो अपने फोन से क्लिक कर रही हैं। उन्होंने रेनबो कलर की शर्ट पहनी हुई है और अपने बालों को खुला रखा हैं।
फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "चेजिंग द लाइट... 2024 के लिए 4 दिन बाकी।"
अगली तस्वीर में स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियां है। इसपर कैप्शन दिया, "फाइंड योर लाइट"
आखिरी तस्वीर में करीना वाइट जैकेट और ब्लैक पैंट पहने नताशा के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने ओजी सनग्लासेस भी पहना हुआ है। बेस्टीज को आइस स्केटिंग लोकेशन पर खड़े देखा जा सकता है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, करीना की अगली फिल्म 'द क्रू' और 'सिंघम अगेन' है।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Dec 2023 2:00 AM IST