दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1917 20 करोड़ डॉलर पार
- दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1917 20 करोड़ डॉलर पार
लॉस एंजेलिस, 28 जनवरी (आईएएनएस)। युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित रिलायंस एंटरटेनमेंट और एम्बलिन पार्टनर्स की फिल्म 1917 ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। इसे ऑस्कर विजेता निर्देशक सैम मेंडेस ने निर्देशित किया है।
92वें अकादमी अवॉर्ड में 1917 को ऑस्कर के 10 नामांकन मिले हैं, जिनमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणियां शामिल हैं और इसके साथ ही बाफ्टा में भी इसे नौ नामांकन प्राप्त हुए हैं।
इस साल के क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड में फिल्म को तीन पुरस्कार मिले हैं, जिनमें सर्वश्रेष्ठ निर्देशन, सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफर और सर्वश्रेष्ठ संपादन की श्रेणियां शामिल हैं। इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ पिक्चर-ड्रामा श्रेणी में यह फिल्म 77वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार की भी विजेता रह चुकी है, जिसके लिए मेंडेस को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस सूची में और भी कई पुरस्कार शामिल हैं। मेंडेस को हाल ही में डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला। प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवॉर्ड में फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला और रॉजर डेकिन्स को 1917 में उनके अभूतपूर्व कार्य के चलते अमेरिकन सोसायटी ऑफ सिनेमैटोग्राफर्स की ओर से टॉप फीचर का अवॉर्ड मिला।
Created On :   28 Jan 2020 3:01 PM IST