हेरा फेरी के 20 साल पूरे
- हेरा फेरी के 20 साल पूरे
मुंबई, 31 मार्च (आईएएनएस)। प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित मशहूर कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी आज से बीस साल पहले इसी दिन (31 मार्च) रिलीज हुई थी। हेरा फेरी का नाम बॉलीवुड की उन मनोरंजक फिल्मों में शामिल है, जिन्हें देख लोग आज भी गुदगुदाते हैं।
फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल जैसे कलाकार थे, जिन्हें अपनी आम जिदंगी में काफी संघर्ष करते हुए दिखाया गया है। एक दिन टेलीफोन की एक गलत घंटी से उनकी किस्मत बदलती है और तीनों एक किडनैपिंग के केस में शामिल हो जाते हैं। फिल्म में तब्बू ने भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया है।
इस फिल्म से बॉलीवुड में कॉमेडी की एक नई धारा की शुरुआत हुई।
मंगलवार को सुनील शेट्टी ने इस फिल्म को याद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, बीस साल हो गए, लेकिन प्यार आज भी मिलता जा रहा है। यादें जो पूरी जिंदगी बनी रहेंगी।
अपने इस पोस्ट के साथ सुनील ने फिल्म के ²श्य को साझा किया।
इस मौके पर प्रशंसक भी बेहद रोमांचित नजर आए।
एक ने लिखा, हे भगवान!!! बीस साल हो गए??? वक्त काफी जल्दी बीतता है!!! मुझे यह फिल्म काफी पसंद है।
एक ने लिखा, मैं इस फिल्म को बार-बार देख सकता हूं।
इस फिल्म के सीक्वेल फिर हेरा फेरी को साल 2006 में रिलीज किया गया, जिसमें इन तीन हीरो के साथ-साथ बिपाशा बसु और रिमी सेन भी नजर आईं। फिल्म के निर्देशक दिवंगत फिल्मकार नीरज वोरा थे।
Created On :   31 March 2020 5:31 PM IST