चीन में 2019 में बॉक्स ऑफिस पर 64 अरब युआन का कारोबार
- चीन में 2019 में बॉक्स ऑफिस पर 64 अरब युआन का कारोबार
बीजिंग, 1 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय फिल्म ब्यूरो द्वारा 31 दिसंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019 में चीन में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस 64 अरब 26 करोड़ 60 लाख चीनी युआन रहा, जो साल 2018 की तुलना में 5.4 प्रतिशत अधिक है।
चीन में ही बनी फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस 41 अरब 17 करोड़ 50 लाख युआन रहा, जिसका बाजार में अनुपात 64.07 प्रतिशत है। पूरे देश में स्क्रीन की कुल संख्या 69787 तक पहुंच गई है।
बताया जाता है कि वर्ष 2019 में चीन ने कुल 1037 फिल्मों का निर्माण किया। बॉक्स ऑफिस की पहली दस फिल्मों में चीन में ही बनी फिल्मों की संख्या आठ बनी रही।
फिल्म ब्यूरो के अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2020 में फिल्म निर्माता और श्रेष्ठ फिल्म बनाने का प्रयास करेंगे और चीनी फिल्मों का उच्च गुणवत्ता वाला विकास बढ़ाएंगे।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   1 Jan 2020 9:31 PM IST